धनबाद, नवम्बर 5 -- सिंदरी। श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व पर सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से मंगलवार को सिख संगतों ने अंतिम प्रभात फेरी निकाली। सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से निकली प्रभात फेरी गोशाला स्थित सिंदरी गुरुद्वारा प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो के आवास तक सबद गायन करते हुए पहुंची। निशांन साहिब की सेवा सुरेंद्र सिंह द्वारा की गई। गुरुद्वारा महिला सत्संग सभा ने गुरुवाणी कीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया। ग्रंथी सरदार बलवीर सिंह ने गुरुओं को स्मरण करने और घर की सुख शांति के लिए अरदास की। मौके पर प्रेम सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरदीप सिंह, जगजीत सिंह, लखजीत सिंह, डॉ स्मृति नागी, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, हरपाल सिंह, हरविंदर सिंह, कुलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह, गुरुचरणसिंह, इंद्रजीत सिंह जसपाल कौर मनजीत कौर रीत कौर सुरेंद्र...