धनबाद, दिसम्बर 29 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। खालसा पंथ के संस्थापक एवं सिख धर्म की दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावार सिंह और फतेह सिंह और माता गुजरी का शहीदी स्मरण दिवस रविवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया। जिसमें उनके धर्म और न्याय के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। शहीदी दिवस को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीदी सप्ताह के रूप में मनाए गए कार्यक्रम में एक सप्ताह तक प्रतिदिन गुरुद्वारा स्त्री सिंह सभा द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ किया गया। सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी की अगुवाई सरदार नरेंद्र सिंह निशान साहिब लेकर चल रहे थे। पीछे सिख समाज व अन्य धर्मालंबियों जिसमें स्त्री पुरुष और बच्चे शामिल थे। शब्द ...