धनबाद, दिसम्बर 27 -- सिंदरी। भाजपा द्वारा सिंदरी गुरुद्वारा में शुक्रवार को वीर बालक दिवस पर सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहबजादे श्री जोरावर सिंह और श्री फतेह सिंह जी के शहादत को श्रद्धा, सम्मान और गौरव के साथ स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंदरी मंडल उपाध्यक्ष गणपति बाउरी, संचालन जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक मोहन कुंभकार ने किया। कार्यक्रम प्रभारी बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो भी उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि जोरावर सिंह और फतेह सिंह का शहादत भारतीय इतिहास का अमूल्य धरोहर है। अल्पायु में अत्याचार के सामने झुकने के बजाए धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत आज भी देशवासियों को प्रेरणा देती है। इस अवसर पर निरसा की पूर्व विधायक पूर्व मंत्री अपर्णा सेन गुप्...