धनबाद, नवम्बर 6 -- सिंदरी, प्रतिनिधि गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव बुधवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ों सिख श्रद्धालुओं व अन्य समुदायों के लोगों इनमें हिस्सा लिया। 48 घंटे से चल रहे अखंड पाठ का समापन हुआ। प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब को विभिन्न प्रकार के फूलों व रंग बिरंगी विद्युत लाईटों से सजाया गया था। गुरु नानक देव का दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, बीआईटी निदेशक पंकज राय, शाम को सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, भाजपा नेत्री तारा देवी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे पहुंचे और मत्था टेका। गुरुद्वारा कमेटी ने सरोपा देकर सभी को सम्मानित किया। स्थानीय व जमशेदपुर से पधारे भाई मनप्रीत सिंह जत्थे ने सबद गायन किया। जमकर आतिशबाजी की गई। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लंगर छका। मौके पर गुरुद्व...