धनबाद, जनवरी 1 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के कुलपति प्रोफेसर राम कुमार सिंह ने बुधवार को सिंदरी महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी एवं डॉ मंतोष पांडेय भी थे। निरीक्षण के दौरान वीसी ने महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही महाविद्यालय परिसर की सफाई को सुनिश्चित करने के लिए नियमित मानिटरिंग करने और स्वच्छ परिसर अभियान चलाने का सुझाव दिया। मौके पर प्राचार्य डॉ. केके पाठक ने बीएड पाठ्यक्रम शुरू कराने का अनुरोध किया। इस पर कुलपति ने औपचारिक प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजने का निर्देश प्राचार्य को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...