धनबाद, नवम्बर 25 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई सिंदरी के रोहड़ाबांध क्षेत्र स्थित विभिन्न श्रेणी के आवासों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ पीपी कोर्ट ने बेदखली का आदेश पारित कर दिया है। एफसीआई के वित्तीय एवं प्रशासनिक सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि पीपी कोर्ट ने पिछले तीन दिनों में रोहड़ाबांध क्षेत्र के विभिन्न श्रेणी के आवासों में अवैध रूप से रह रहे 332 अवैध कब्जा धारकों के मामले की सुनवाई की। पीपी कोर्ट के सुनवाई के दौरान तीन दिनों में कुल 77 लोग हाजिर हुए। इन लोगों ने अपने अपने आवासों के आवंटन की गुहार न्यायालय से लगाई। परंतु न्यायालय के आदेश के वाबजूद एक भी नोटिस धारक आवास आवंटन का लिखित आवेदन पत्र न्यायालय को नहीं दिया। देवदास अधिकारी ने बताया कि पीपी कोर्ट ने सभी 332 नोटिस धारकों का इविक्शन ऑर्डर पारित कर दिया है। उन्हों...