धनबाद, अप्रैल 19 -- सिंदरी, प्रतिनिधि सिंदरी के संत टेरेसा कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। फादर नेस्तोर सोरेग ने बताया कि मसीहियों ने कलवारी यात्रा के पूर्व खुडूस यात्रा निकाल कर प्रभु यीशु की अंतिम यात्रा के पीड़ा का अनुभव किया। फादर ने इस अवसर पर विशेष प्रार्थना की। प्रार्थना में काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया। फादर ने बताया कि कल अंतिम दिन शनिवार को प्रभु यीशु की पुनरुत्थान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रात में 10 बजे प्रभु यीशु को स्मरण करते हुए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...