धनबाद, अक्टूबर 4 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन महोत्सव कार्यक्रम में बारिश का असर देखने को मिला। गुरुवार को विजयादशमी के अवसर पर सिंदरी के डोमगढ़ टासरा पंप हाउस के पास तथा कांड्रा मजदूर हाई स्कूल मैदान में रावण दहन किया गया। इन कार्यक्रमों में बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। डोमगढ़ में रावण के पुतले का निर्माण कार्य और दहन कार्यक्रम डोमगढ़ वासियों द्वारा किया गया था। वही कांड्रा हाईस्कूल मैदान में आयोजित रावण दहन महोत्सव कार्यक्रम श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कांड्रा द्वारा किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम थे। इस अवसर पर दोनों स्थानों पर जमकर आतिशबाजी की गई। बारिश के कारण स्थगित शहरपुरा शिव मंदिर में होगा आज: वही भारी बारिश के कारण सिंदरी के शहरपुरा शिव म...