बदायूं, नवम्बर 13 -- सहसवान, संवाददाता। मेंथा व्यापारियों द्वारा नेचुरल मेंथा को सिंथेटिक बताकर मंडी टैक्स की चोरी की जा रही है। ऐसा ही कुछ खेल सहसवान मंडी सचिव ने पकड़ा है। मंडी सचिव ने पकड़े गए वाहन से क्रिस्टल का सैंपल लेकर जांच को भेजा है। मंडी की इस कार्रवाई से मंडी टैक्स की चोरी करने वालों में हड़कंप मचा है। मंडी सचिव प्रभात यादव को मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि उझानी से एक गाड़ी से प्राकृतिक मेंथा दिल्ली की ओर जा रहा है। मंडी निरीक्षक करुणाशंकर राही के साथ मुजरिया चौराहे पर 30 क्विंटल मेंथा क्रिस्टल से लोड गाड़ी को पकड़ लिया। मंडी सचिव की पूछतांछ में में ड्राइवर ने बताया कि उझानी से मेंथा लेकर निकले हैं। जब जांच की तो प्राकृतिक मेंथा लगा,लेकिन संबंधित व्यापारी द्वारा सिंथेटिक बताया गया। जब सचिव को व्यापारी से पूछतांछ में शक बढ़ा...