मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- टांडा रामपुर के खाद्य कारोबारियों से मिली सिंथेटिक पनीर, दूध बनाने की सामग्री और घटिया खाद्य पदार्थों के निर्माण व बेचने में कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मोहम्मद आसिफ और हसीन अली पर जानबूझ कर मिलवाटी सामग्री तैयार करने व बेचने के अलावा धोखाधड़ी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई की। इसी क्रम में रामपुर दोराहे पर रामपुर टांडा से नकली पनीर बनाने का सामान पकड़ा। साथ ही मिलावटी पनीर और दूध पकड़ा। दूध पनीर में मिलाए जाने वाले घातक रसायनों को भी जब्त किया। अलग अलग कार्रवाई में ढाई कुंतल पनीर और 450 किलो घटिया दूध नष्ट करवाया गया। कई नमूने लेकर लैब में परीक्षण को भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रामपुर दोराहे पर...