मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद। मिलावटी पदार्थों को बनाने बेचने में लिप्त रामपुर के तीन और उत्तराखंड के ड्राइवर समेत चार लोगों के विरुद्ध मुरादाबाद के कटघर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानबूझकर हानिकारक पदार्थों की मिलावट करने बेचने और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। विगत 29 नवंबर को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रामपुर दोराहे से एक वैन में सिंथेटिक पनीर, दूध बनाने की सामग्री बरामद की थी। इस वैन को ड्राइवर आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखण्ड चला रहा था। वैन में एक किग्रा डिटर्जेंट की 12 बोतलें मिलीं। इसके साथ ही छह टिन में वनस्तपति ऑयल और 38 लीटर अज्ञात रसायन मिला था। इस सामग्री सहित चालक आसिफ को काशीपुर तिराहा स्थित कटघर कोतवाली की पुलिस चौकी में लाया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताय...