कुशीनगर, मार्च 6 -- कुशीनगर। होली नजदीक आते ही मिठाइयों व अन्य खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वाले फिर सक्रिय हो गए हैं। सिंथेटिक दूध, स्टार्च मिलाकर मिठाइयां बनाई जा रही हैं। चांदी वर्क में एल्युमिनियम, जहरीले रंग और यहां तक कि घी-तेल भी मिलावटी आ रहे हैं, जिनसे बनी मिठाइयां सेहत बिगाड़ सकती हैं। होली और इस तरह के अन्य त्योहारों पर मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाकर अधिकतर दुकानदार मिलावट करते हैं। यह मिलावट सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकती है। --- होली पर मिठाइयों में आमतौर पर की जाने वाली मिलावट- मावा (खोया) में सिंथेटिक दूध और स्टार्च- नकली या सिंथेटिक दूध और स्टार्च मिलाया जाता है, जिससे मिठाइयां सस्ती और ज्यादा मात्रा में बनाई जा सकती हैं। --- चांदी वर्क में एल्यूमिनियम- असली चांदी की जगह एल्यू...