गाज़ियाबाद, मई 11 -- गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में लॉन टेनिस के लिए सिंथेटिक कोर्ट बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है। महामाया स्टेडियम में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। अभी शहर में सरकारी स्तर पर लॉन टेनिस के अभ्यास की सुविधा नहीं है। इसे देखते हुए जिला खेल विभाग ने बीते वर्ष महामाया स्टेडियम में लॉन टेनिस के दो सिंथेटिक कोर्ट बनाने की योजना तैयार की थी। इसका प्रस्ताव शासन के पास भेजा था,जिसे मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद सिंथेटिक कोर्ट बनाने का कार्य अप्रैल से शुरू होना था, जो शुरू नहीं हो पाया। इससे खिलाड़ियों का स्टेडियम में अभ्यास का इंतजार बढ़ रहा है। जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि संस्था के साथ बैठक हुई है। जल्द कार्य शुरू होगा। साथ ही, बैडमिंटन हॉल और स्व...