हल्द्वानी, मई 10 -- हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकंडरी स्कूल में मदर्स डे की पूर्व दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों और उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेनू अधिकारी रही। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी माताओं के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। माताओं के लिए विशेष गतिविधियों का भी आयोजन किया गया,।जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी ने माताओं की भूमिका को सराहा और बच्चों को उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र रौतेला ने सभी माताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मां का प्यार और समर्पण समाज की नींव है। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी और अभ...