हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में 78 वाहिनी एनसीसी से संबद्ध इकाई के कैडेट्स ने सेना की कार्यप्रणाली को एक नाटक के जरिए प्रस्तुत किया। वहीं सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों ने अपने अनुभव साझा कर छात्रों को प्रेरित किया। यहां प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, कैप्टन मदन सिंह राठौड़, कैप्टन आरसी पांडे, कैप्टन बहादुर सिंह मेहरा, सूबेदार मेजर एनएस बोरा, सूबेदार मेजर गोविन्द सिंह बरती, सूबेदार हयात सिंह, सूबेदार सुंदर सिंह रावत, दिव्यांश सिंह, कृष्णा बिष्ट और इशिता जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...