हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेले का बुधवार को समापन हो गया है। मेले में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, इतिहास, सामान्य ज्ञान, कहानियां, बाल साहित्य से विविध पुस्तकों का अध्ययन किया। अपनी पसंदीदा किताबें खरीदीं। प्रधानाचार्य डॉ. प्रविन्द्र कुमार रौतेला ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रतिदिन कुछ नया पढ़ने की आदत विकसित करना जीवन की सफलता का आधार है। उन्होंने बच्चों को किताबों को अपना सबसे अच्छा मित्र बनाने की सलाह दी। इस मौके पर नंद किशोर जोशी, नीमा पांडे, रुचिता पांडे, प्रकाश शर्मा, हेमा तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...