हल्द्वानी, दिसम्बर 9 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए बीते हफ्ते अलग-अलग दिनों में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को एफटीआई परिसर और बटरफ्लाई पार्क ले जाया गया। जहां उन्होंने प्रकृति की गोद में ज्ञान और आनंद दोनों प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगी तितलियों की विभिन्न प्रजातियां देखीं और उनके जीवन चक्र तथा रूपांतरण की प्रक्रिया को करीब से समझा। साथ ही पशु-पक्षियों, वनस्पतियों, जैव-विविधता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर गहन जानकारी हासिल की। वन रक्षक कृष्णा पांडेय ने बच्चों को जंगल की विविधता, विभिन्न प्रजातियों के पशु-पक्षी, वनस्पतियां, पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन और प्रकृति संरक्षण की जरूरत पर सरल और रोचक ढंग से समझाया। इस दौरान सुरेश चंद्र मिश...