हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज (मंगलवार) से अंतरविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के 190 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। सोमवार को प्रेसवार्ता में प्रधानाचार्य प्रवीन्द्र रौतेला, खेल प्रभारी सुंदर कपकोटी व आयोजन समिति के अध्यक्ष नीरज साह ने बताया कि प्रतियोगिता स्विस पद्धति से खेली जाएगी। प्रशिक्षक जुबेर, किशन तिवारी निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इस दौरान स्कूल के प्रबंध निर्देशक कात्यायन रौतेला, पुष्कर राजपूत, ललित लमकोटी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...