रांची, अगस्त 25 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के फटका पंचायत अंतर्गत सिंढीं टापू टोला गांव के लोग बरसात के दिनों में भारी परेशानी झेल रहे हैं। कारो नदी पर पुल नहीं होने के कारण यह गांव हर साल बारिश में टापू में बदल जाता है। चारों ओर नदी, पहाड़ और जंगल से घिरे इस गांव में बरसात शुरू होते ही आवाजाही की समस्या गंभीर हो जाती है। गांव के तीन परिवारों के आठ लोग पिछले तीन दिनों से अपने घर नहीं लौट पाए हैं। शनिवार को वे खेती करने के लिए नदी पार कर दूसरे टोला गए थे। लौटने के समय अचानक कारो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। नदी पार करना संभव न होने पर सभी को सिंढीं टोला में ही रुकना पड़ा। शांति बोदरा, जोरोंग बोदरा, सलीम बोदरा, सलोमी बोदरा, जोसेफ बोदरा और बसंती बोदरा अपने परिवार सहित दूसरे गांव में शरण लिए हुए हैं। इनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। बर...