दरभंगा, मई 18 -- दरभंगा। सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल लहेरियासराय की शुभी श्रीवास्तव ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा परिणाम में 97.2 प्रकिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। उसने इंग्लिश व गणित में 100 प्रकिशत अंक हासिल किया। वर्षा कुमारी को 95, सौम्या कुमारी को 91, नताशा कुमारी को 90 व कुमार गंगाधर को 88 प्रकिशत अंक मिले। विद्यालय में 100 प्रकिशत बच्चों का रिजल्ट रहा। निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को अध्ययन जारी रखने की नसीहत दी। प्रधानाचार्य पवन कुमार राय ने कहा कि इन बच्चों ने जिले में स्कूल का परचम लहराया है। चीफ ट्रस्टी मधुलिका श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...