दरभंगा, अगस्त 4 -- दरभंगा। सैदनगर स्थित सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल में मेहंदी रचो प्रतियोगिता का समापन सावन महोत्सव के दौरान हुआ। फाइनल राउंड में आस्था प्रिया, सोनाक्षी प्रिया, शांवली श्रीवास्तव, रुचि प्रिया, कुमारी दिव्यांशिका, दिव्या, सांगवी, रिया राज एवं अन्य सात प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अल्पना कुमारी, सोनी सिंह, सपना शाह आदि के हाथों में मेहंदी रचाई गई। मारवाड़ी महिला मंच से लता खेतान, मेहंदी विशेषज्ञ वंदना कुमारी एवं रिंकी वर्मा जज के तौर पर उपस्थित रहीं। स्कूल प्रबंधक पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य पवन कुमार राय ने बच्चों की तारीफ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...