दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। लहेरियासराय स्थित केएम टैंक शिव मंदिर परिसर में सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से किया गया। तरुणा दास के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया। इसके अलावा मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य पवन कुमार राय ने सभी अभिभावकों को कृष्ण राधा रूप सज्जा के लिए धन्यवाद दिया। चीफ ट्रस्टी मधुलिका श्रीवास्तव ने शिव मंदिर के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...