आदित्यपुर, दिसम्बर 10 -- आदित्यपुर, संवाददाता। कोल्हान टेक्निकल एंड प्रोफेशनल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य डॉ. रंजीत प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें व्यावसायिक, वोकेशनल पाठ्यक्रमों से जुड़े शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं से अवगत कराया और विस्तृत मांग पत्र भी सौंपा। इससे पूर्व संघ के सदस्यों ने सिंडिकेट सदस्य को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया। इस दौरान संविदा नवीनीकरण से संबंधित जांच रिपोर्ट का अब तक लंबित रहना, वेतन बढ़ोतरी की प्रक्रिया का न शुरू होना, शिक्षकों की कमी और मूलभूत सुविधाओं का अभाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। यह भी उल्लेख किया गया कि पूरे राज्य में सबसे न्यूनतम वेतन कोल्हान विश्वविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के शिक्षकों का है जो अत्यंत चिंताजनक है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी ...