बक्सर, मई 4 -- पेज चार की लीड, पटना प्लान --- समस्याएं 37 डिग्री तापमान के भीषण गर्मी, धूप व लू के बीच खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बस व टेम्पू का इंतजार करना किसी सजा से कम नहीं है पेयजल, शौचालय, बैठने के साथ खाने तक का इंतजाम नहीं है छोटी-बड़ी गाड़ियों में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है 03 दशक से मुख्य सड़क के किनारे ही संचालित हो रही बस पड़ाव फोटो संख्या-17, कैप्सन- शहर के सिंडिकेट के पास स्थित बस स्टैंड में उड़ता धूल और फैला कचरा। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते कई वर्षों से शहर के सिंडिकेट नहर पुलिया के समीप स्थित बस पड़ाव बदहाली का दंश झेल रहा है। यहां यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय, बैठने और खाने तक का इंतजाम नहीं है। यहां तक की किसी तरह का किराया चार्ट भी नहीं लगा है। यात्रियों की मानें तो यहां तय मानक से अधिक किराया ...