दरभंगा, मार्च 9 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित हुई। इसमें सिंडिकेट ने विवि के वर्ष 2025-26 के बजट को स्वीकृति देते हुए विभिन्न समितियों के निर्णयों पर मुहर लगा दी। संबंधन समिति के निर्णय को तत्काल स्थगित रखा गया है। बैठक में 23 मार्च को होने वाली सीनेट को लेकर विमर्श हुआ। बैठक के आरंभ में सिंडिकेट की गत 27 अप्रैल 2024 को आयोजित बैठक की कार्यवाही एवं कार्यान्वयन प्रतिवेदन पर सदस्यों ने चर्चा की और इसे संपुष्ट कर दिया। कुलपति प्रो. पांडेय ने सिंडिकेट को बताया कि विवि प्रशासन के अनुरोध पर राजभवन से 23 मार्च को सीनेट की वार्षिक बैठक आयोजित करने की स्वीकृति मिली है तथा सीनेट की अध्यक्षता के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया है। बैठक में ...