मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। इसमें कुल 12 बिंदुओं के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई तथा कई प्रस्तावों को सिंडिकेट से स्वीकृति मिली। बैठक में सबसे पहले 28 मार्च को संपन्न हुई सिंडिकेट बैठक के बिंदुओं, तीन व आठ जुलाई को संपन्न विद्वत परिषद की बैठक तथा आठ जुलाई को ही हुई वित्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को संपुष्ट किया गया। इसमें लगभग सभी विषयों को सिंडिकेट सदस्यों ने स्वीकृति दी। इसके साथ ही संजय गांधी स्मारक महिला कालेज, शेखपुरा के लिए तीन दाता सदस्यों के नामों को स्वीकृति दी गई, जबकि केएसएस कालेज लखीसराय के भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. आशुतोष कुमार के सेवा निरंतरता पर...