मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सोमवार को सिंडिकेट की दूसरी बैठक होगी। बैठक में पहली बैठक के प्रस्तावों के साथ वोकेशनल कोर्स और बिल्डिंग कमेटी के प्रस्तावों पर चर्चा और इसे पास कराया जायेगा। बैठक को लेकर रविवार को दिनभर तैयारी चलती रही। इसके अलावा 12 अप्रैल को होने वाली सीनेट की बैठक को लेकर भी तैयारी की गई। सिंडिकेट की पहली बैठक में 12 कॉलेजों की संबद्धता को सशर्त पास किया गया था। सीनेट की बैठक में वोकेशनल कोर्स की फीस वृद्धि पर भी चर्चा की जायेगी। सोमवार को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में सीनेट के एजेंडे पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा प्रो. ललन कुमार के बकाये भुगतान पर भी चर्चा की जायेगी। रविवार को विवि में कुलपति और अन्य अधिकारियों ने सीनेट को लेकर दस्तावेज तैयार किये। सीनेट में प्रश्नकाल 30 मिनट का होग...