अयोध्या, दिसम्बर 2 -- -आरोप-जिम्मेदारों से लगातार शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई अयोध्या संवाददाता। सोहावल तहसील में बालू खनन को लेकर हुए विवाद के मामले में मंगलवार को शिकायतकर्ता सामने आया। मामले के शिकायतकर्ता ने सिंडिकेट पर पट्टे के इतर अवैध रूप से एनजीटी और अनुबंध के नियमों का उललंघन कर खनन कराने का आरोप लगाया है। जिम्मेदार अधिकारियों से लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने की बात कही है। सर्किट हॉउस में मीडिया से मुखातिब बनवीरपुर गांव निवासी एडवोकेट प्रवीण कुमार दुबे ने आरोप लगाया कि राकेश और सरोज जायसवाल सिंडिकेट को फत्तेपुर सरैया के गाटा संख्या 13 घ का पांच साल के लिए बालू खनन पट्टा मिला है लेकिन खनन नदी की धारा रोक पोकलैण्ड मशीनों से दूसरे राजस्व गांव मांझा कला (कोटसराय) में कराया जा रहा था। उन्होंने खनन विभाग से लेकर तहसील...