दरभंगा, जनवरी 21 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पांडेय की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक में कई मुद्दों को लेकर सदस्यों ने कड़ा प्रतिरोध किया। पिछले सिंडिकेट एवं सीनेट के निर्णयों का पूर्ण कार्यान्वयन नहीं होने एवं लंबे अंतराल के बाद आयोजित बैठक पर सभी सदस्यों ने विरोध जताते हुए गहरा क्षोभ व्यक्त किया। कुलपति कार्यालय के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में पेंशनधारियों व अतिथि शिक्षकों की नारेबाजी भी चलती रही। इस बीच बैठक शुरू होते ही सदस्य विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने सिंडिकेट की बैठक लंबे अन्तराल के बाद आयोजित किये जाने पर आपत्ति जताई। कहा कि विगत बैठक अप्रैल 2025 में हुई थी, उसके बाद बैठक नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय की कई समस्याए बढ़ती गयी और सिंडिकेट सदस्य सभी गतिवि...