रांची, अप्रैल 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) की सिंडिकेट की बैठक में रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक को चार वर्षों के लिए दोबारा इस पद पर सेवा विस्तार देने का प्रस्ताव छात्र संगठनों के विरोध की भेंट चढ़ गया। बुधवार को सिंडिकेट की बैठक शुरू होने से पूर्व ही आजसू, आदिवासी छात्र संघ व अन्य छात्र संगठनों ने इस प्रस्ताव का विरोध करना शुरू कर दिया और इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा। विरोध के बीच शाम को लगभग 4 बजे कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई, जिसमें रजिस्ट्रार के पद पर डॉ नमिता सिंह और परीक्षा नियंत्रक के पद पर डॉ आशीष गुप्ता को अगले चार वर्षों के लिए सेवा विस्तार के प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं की गई। इन दोनों पदाधिकारियों का कार्यकाल जून में खत्म हो र...