भागलपुर, मार्च 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आगामी 22 मार्च को होने वाले सिंडिकेट, विद्वत परिषद व वित्त कमेटी के चुनाव को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू है। विभिन्न पदों पर पर्चा दाखिला के हुई स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची टीएमबीयू के चुनाव पदाधिकारी ने सोमवार को जारी कर दी है। निर्वाची पदाधिकारी प्रो. रामाशीष पूर्वे ने सूची जारी करते हुए बताया कि नामांकन फार्मों की स्क्रूटनी करने के बाद सभी उम्मीदवारों के पर्चे सही पाये गये। अब मैदान में बचे प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का विकल्प जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...