भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अप्रैल में ही सिंडिकेट, वित्त कमेटी और एकेडमिक काउंसिल का चुनाव हो चुका है, तब से लेकर अब तक विश्वविद्यालय में इन तीनों कमेटियों की एक बैठक तक नहीं हुई है। लेकिन अब टीएमबीयू प्रशासन इनकी बैठक आयोजित कराने के मूड में है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जहां एक सितंबर को ही बैठक कराने के लिए राजभवन को पत्र लिख चुका है तो वहीं सोमवार को एक बार फिर इसको लेकर रिमाइंडर भेजा जा सकता है। पूर्व कुलपति ने नहीं कराई तीनों कमेटियों की बैठक अप्रैल 2025 में सिंडिकेट, वित्त कमेटी व एकेडमिक काउंसिल का चुनाव हुआ। चूंकि 22 अगस्त को विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. जवाहर लाल का रिटायरमेंट डेट था, लिहाजा 23 जुलाई को ही राजभवन ने कुलपति के अधिकारों पर रोक लगा दी थी। लेकिन चुनाव के बाद से लेकर 22 जुलाई के ...