भागलपुर, मार्च 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता 22 मार्च को एक तरफ जहां टीएमबीयू में बजट को लेकर सीनेट की बैठक होगी तो वहीं दूसरी तरफ इसी दिन यानी 22 मार्च को ही विश्वविद्यालय के सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल व वित्त समिति का चुनाव होगा। इस चुनाव को चुनावी प्रक्रिया शुक्रवार से टीएमबीयू में शुरू होने जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों का पर्चा दाखिला होगा। जिसको लेकर विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में एक काउंटर लगाया गया है। उक्त जानकारी कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो. संजय कुमार झा ने दी। सीनेट हॉल में पर्चा दाखिला के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गये है। जबकि पर्चा दाखिला शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...