लोहरदगा, सितम्बर 25 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखण्ड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार मध्य रात्रि लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए खेतों में खड़ी फसलों को रौंदने के बाद सिंजो निवासी नेसार खान के घर और पोलिट्री फार्म में लगे दरवाजे, खिड़की, शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनके खेत में लगे बोरिंग पंप तोड़ दिया। मतवाले झुंड ने जाते जाते बाहर खड़े ट्रक को भी कई बार टक्कर मारा। जिससे ट्रक का शीशा टूट गया।ज्ञात हो कि लोहरदगा जिले के विभिन्न गांवों में पिछले लगभग दो वर्षों से लगातार हाथियों का झुंड किसी न किसी गांव में पहुंच जाता है। फसलों, घरों को बर्बाद करते आ रहे है। लोगों की जान पर भी खतरा मंडराता रहता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई कर हाथियों को आबादी क्षेत्र से...