सराईकेला, दिसम्बर 13 -- भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा एमआईडब्लूबी सेंसस एप्प के माध्यम से छोटे सिंचाई स्रोत और प्राकृतिक जल निकायों का सर्वेक्षण करने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है. इसी क्रम में लघु सिंचाई विभाग के कर्मी राजनगर प्रखंड के सुपरवाईजर एवं प्रगणनकों को क्षेत्र भ्रमण कराकर सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि एप्प के द्वारा भूजल, सतही जल योजनाओं और जल निकायों (जैसे तालाब, झीलें, आदि) की जानकारी इकट्ठा की जाती है ताकि जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन किया जा सके। यह जनगणना डेटा संग्रह के लिए मोबाइल ऐप और जीपीएस तकनीक का उपयोग करती है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, शेखर टुडू, तपन, सुनीता समेत सिचाई विभाग के एई, जेई मौजूद रहे.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...