भभुआ, मई 2 -- सिंचाई सुविधा सुदृढ़ करने से रामपुर के कई गांवों के किसानों को होगी सहूलियत भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौंपा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा कसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पांडेय ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम सावन कुमार को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर रामपुर प्रखंड की जलालपुर पंचायत के करीब दो दर्जन गांवों में नहर का पानी टेल एंड तक पहुंचाकर सिंचाई सुवधिा सुदृढ़ करने की मांग की। उन्होंने सोन उच्च स्तरीय नहर के आरडी 184 से गंगापुर पुल तक समानांतर चेन का जीर्णोंद्धार एवं पक्कीकरण करने, 184 आरडी पर लिफ्ट की व्यवस्था करने, बिजरा व झलखोरा बाहा में लिफ्ट का निर्माण कराने, सोन उच्च स्तरीय नहर से निकली आरडी तीन से बनौली माइनर का जीर्णोंद्धार कराने, दुर्गावती जलाशय ...