कोडरमा, अगस्त 9 -- जयनगर, प्रतिनिधि। विधायक अमित कुमार यादव ने शुक्रवार को जयनगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में किसानों के साथ बैठक की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं, फसल उत्पादन बढ़ाने की रणनीति और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक यादव ने कहा कि कृषि ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए किसानों को आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज, सिंचाई सुविधा और समय पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने केवीके के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को प्रशिक्षण दें और उन्हें नई तकनीकों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यांत्रिकीकरण योजना और फसल बीमा योजना समेत किसानों के हित में चलाई जा रही योज...