मुंगेर, अगस्त 3 -- तारापुर, निज संवाददाता। जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा तारापुर सिंचाई प्रमंडल परिसर में शनिवार को सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालक अभियंता के अलावा किसान मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य नहरों की बेहतर संचालन व्यवस्था, सिंचाई को लेकर जल की उपलब्धता तथा किसानों की समस्याओं और सुझावों से अवगत होना था। किसानों ने बताया कि नहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता, जिससे खेती प्रभावित होती है। किसानों ने सुझाव दिया कि डांड़ों से अतिक्रमण हटाया जाए और बदुआ नदी क्षेत्र में बालू उठाव पर रोक लगे। उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि हनुमना डैम के डाउनस्ट्रीम में चेक डैम का निर्माण कर या नदी को नहर का रूप देकर सिंचाई की स्थायी व्यवस्था की जाए। वर्तमान में किसान वर्षा अथवा निजी बोरिंग के सह...