नवादा, जून 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रैन साइको एरिया नवादा में बड़े तटबंधों की अनुपलब्धता है। जिले के सिंचाई का मुख्य संसाधन नदियां, तालाब और आहर-पइन ही हैं। लघु सिंचाई विभाग के पास इसे दुरुस्त कराने का जिम्मा है। विभाग इन कार्यों को अंजाम देने में लगातार जुटा है। नवादा की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर जल संचयन व्यवस्था को पुख्ता करने की तैयारी जारी है। मजदूरों की उपलब्धता से प्रभावित सारे कार्यों को बरसात के मध्य ही पूरा कर लिए जाने का भरोसा है। विभागीय अनुदेशों के अनुकूल खरीफ सीजन के मध्य ही सारे कार्य पूरे कर लिए जाने हैं। 44 आहर पइन का कार्य है परवान पर सिंचाई प्रमंडल नवादा के कार्यपालक अभियंता अनीष कुमार भारती ने बताया कि नवादा जिले में कुल 51 कार्य चिह्नित हैं। इनमें से 44 कार्य वर्तमान में जारी हैं। नदियों के पानी का पूरा उपय...