मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के फतहा सिंचाई कालोनी स्थित विश्वेसरैया हाल में सोमवार को सिंचाई संघ उप्र की जनपद इकाई के सिरसी बांध प्रखंड का द्वि-वार्षिक अधिवेशन व चुनाव आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिरसी बांध प्रखंड के उपराजस्व अधिकारी दीपक श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि उपराजस्व अधिकारी नहर प्रखंड हीरालाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। चुनाव पर्यवेक्षक नन्हकू यादव और उप्र राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी की देख-रेख में हुए चुनाव में लगार 12वीं बार संजय कुमार पांडेय का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही हरिश चंद्र यादव व अमित कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। साथ ही अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन,कार्यकरिणी के गठन के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। इस अवसर पर उप्र राज्य कर्मचारी संय...