उन्नाव, सितम्बर 18 -- उन्नाव। सिंचाई संघ उप्र की स्थानीय शाखा का चुनाव 27 सिंतबर को होगा। इसके लिए सिंचाई विभाग शारदा खंड अधिशासी अभियंता से पदाधिकारियों ने अनुमति मांगी है। संघ के मंत्री संजय ने बताया कि पांच वर्ष पहले शाखा अधिवेशन हुआ था, पांच वर्ष का समय पूरा होने के बाद चुनाव कराना आवाश्यक है। इसको लेकर पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से 27 सितंबर को चुनाव की तिथि का निर्धारण किया है। उन्होने एक्सईएन से चुनाव अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही राजस्व कर्मियों को एक दिन का अवकाश दिए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...