बांका, अगस्त 19 -- बांका, एक संवाददाता। सोमवार को शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के धरमपुर, पकरिया, चटमा बाजार सहित दर्जनों गांव में राजद नेता संजय चौहान ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए गांव की समस्याओं से रूबरू हुए। श्री चौहान ने धरमपुर गांव के बिहुला बिषरी पूजा का भी उद्घाटन किया। जबकि कमड्डी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो अमरपुर को विकसित अमरपुर बनाएंगे। किसानों की सिंचाई व्यवस्था को और दुरुस्त करेंगे। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही अमरपुर विधानसभा की पहचान राज्य भर में एक अलग होगी। इस मौके पर उनके साथ दर्जनों से ज्यादा समर्थक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...