कोडरमा, मार्च 7 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में किसानों को पानी बेहतर सुविधा के लिए सिंचाई विभाग कई योजनाओं को शीर्घ धरातल पर उतारेगी। सिंचाई विभाग 10 तालाबों का जिर्णोधार करेगी जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरा करा लिया गया है। इन तालाबों के निर्माण से प्रत्येक तालाब 25 से 30 एकड़ भूमि पर पटवन किया जा सकेगा। मरकच्चो प्रखंड के रामजी आहर, बोना आहर सतगावां प्रखंड खैराकला आहर, डोमचांच प्रखंड के फुटलाही आहर, कोडरमा प्रखंड के कुंडा आहर, लोकाई आहर, भगत आहर और जयनगर प्रखंड के पुरना आहर, ललका आहर और बड़का आहर का जिर्णोधार किया जायेगा। वहीं विभाग द्वारा चार लिफ्ट ऐरीगेशन का निर्माण भी करीब पांच लाख की लागत से किया जायेगा। इसमें बांसडीह, सौंदेडीह, चोपनाडीह, सलैया में इस योजना का निर्माण किया जायेगा। इसमें खेतों की उंचाई क्षेत्र में इंटकवेल का न...