बागेश्वर, नवम्बर 10 -- नगर पालिका परिषद बागनाथ वार्ड के सभासद नवीन सिंह रावल ने सिंचाई विभाग से चेक डैम एवं सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वार्ड के अंतर्गत स्टेशन क्षेत्र में रोड से ऊपर की ओर गधेरे में चेक डैम और सुरक्षा दीवार का निर्माण आवश्यक है। इससे बरसाती जल प्रवाह को नियंत्रित किया जा सकेगा। स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। सभासद ने यह भी बताया कि वार्ड क्षेत्र में ऊपर और नीचे की ओर कई आवासीय मकान हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर चेक डैम व सुरक्षा दीवारों का निर्माण जरूरी है। ठाकुरद्वारा वार्ड के सभासद ललित मोहन तिवारी ने क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वार्ड के अंतर्गत नाले के किनारे कई आवासीय मकान स्थित हैं, जो हर ...