लखीमपुरखीरी, अगस्त 9 -- शारदा नदी में रुक रुक कर हो रहे कटान से ग्रंट नं 12 के तीन घर और नदी में समा गये हैं। लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लोगों को घरों से सामान निकालने में दिक्कतें हो रही हैं। कटान रोकने के लिए कराए जा रहे सभी प्रयास शारदा नदी की धारा के आगे नाकाफी साबित हो रहा है। तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 में कई दिनों से नदी कटान कर रही है। जबकि सिंचाई विभाग कटान रोकने के प्रयासों में जुटा है।मगर कटान अभी तक नहीं रूका है। गांव में हो रहे कटान से दो घर पहले ही नदी में समा चुके हैं। शुक्रवार को रामसिंह,कमला देवी, संतोष के घर नदी में समा गये हैं।एक ही दिन में तीन घर कटने से ग्रामीणों में कटान का भय बना हुआ है। लोगों का कहना है कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग परकोपाइन आदि डलवा रहा है मगर नदी बहा ले जा रही ह...