बिजनौर, जून 30 -- जनपद में सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली इन दिनों संसाधनों की भारी कमी से जूझ रही है। जिले में स्वीकृत 109 सींचपालों के पदों के सापेक्ष केवल 8 सींचपाल ही तैनात हैं। अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड बिजनौर में 17 पदों में से कुल 5 सींचपाल है। अधिशासी अभियंता पूर्वी गंगा नहर निर्माण खंड 4 बिजनौर में 17 पदों में से 2 सींचपाल हैं। अधिशासी अभियंता अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर में 65 पदों में से कुल एक सींचपाल हैं। 14 मई 2025 को शासन ने सींचपाल व नलकूप ऑपरेटर के पद ही मृत घोषित कर दिए हैं। कम से कम प्रत्येक खंड में 60 60सींचपालों की आवश्यकता हैसींचपालों भारी कमी न केवल विभागीय कामकाज को प्रभावित कर रही है, बल्कि किसानों के लिए भी चिंता का सबब बन चुकी है। सींचपालों की जिम्मेदारी नहरों की देखरेख, आपासी दर्ज करना और किसानों से सिंचाई के लिए र...