मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता । प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग में उप राजस्व अधिकारी, सींचपाल, नलकूप चालक, जिलेदार, मुंशी, हेडमुंशी समेत आधा दर्जन पदों को समाप्त करने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार के इस फैसले के विरोध में बुधवार को सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनरतले एकजुट कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिए। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की। कहाकि यदि इन पदों को समाप्त किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। सभा के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को संबोधित पत्रक एडीएम नमामि गंगे डीपी सिंह को पत्रक सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने कहाकि प्रदेश सरकार के इस फैसले से सिंचाई विभाग की रीढ़ कमजोर...