नोएडा, मई 30 -- रबूपुरा, संवाददाता। सिंचाई विभाग में सरकार द्वारा कई तरह के पदों को समाप्त करने पर उत्तर प्रदेश नलकूप सिंचाई संघ, खण्ड ग़ाज़ियाबाद के सदस्यों ने विरोध जताया है। संघ के गौतमबुद्धनगर निवासी सदस्यों ने इस संबंध में एक बैठक की। इसके बाद गाजियाबाद स्थित खण्ड कार्यालय जाकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा। सिंचाई संघ के अध्यक्ष राशिद मंज़ूर ने बताया कि सरकार ने सिंचाई विभाग के उपराजस्व अधिकारी व अन्य पदों को कम कर दिया है। इधर नलकूप चालक, सींच पाल,आदि पदों को मृत घोषित कर समाप्त कर दिया गया है। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सरकार के इस निर्णय के विरोध में पदाधिकारियों ने यह यह बैठक बुलाई थी। जिसके जरिए सरकार व सिंचाई विभाग के अधिकारियों का ध्यान अपनी समस्याओं के प्रति आकर्षित कराया गया है। बैठक में संघ ...