लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। सिंचाई विभाग में उपराजस्व अधिकारी, सींचपाल, जिलेदार, मुंशी समेत कई अहम पदों को समाप्त किए जाने से विभागीय कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश का गठन किया गया है। संघर्ष समिति के बैनर तले 4 जून को शहर के बिलोबी हाल में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि पदों को समाप्त करना विभागीय कार्यों को बाधित करेगा और इससे कर्मचारियों की कार्य स्थितियों पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। धरना-प्रदर्शन के बाद कर्मचारी जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें अपनी मांगों और आपत्तियों को विस्तार से रखा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के संयोजक अमरजीत मिश्र...