मुजफ्फर नगर, जून 4 -- सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने गंगा नहर कालोनी, महावीर चौक स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व सिंचाई मंत्री को भेजा है। बुधवार को सिंचाई विभाग कार्यालय पर दिए गए धरने पर अध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार व मंत्री ओमबीर सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग की रीढ़ माने जाने वाले अति महत्वपूर्ण पदों जैसे उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी, के पदो की संख्या में कटौती तथा हैड मुंशी, नलकूप चालक, सींचपाल, मिस्त्री कम ड्राईवर के साथ-साथ टिण्डेल, रनर व अन्य आवश्यक पदों को समाप्त किये जाने के शासनादेश से कार्मिक समुदाय में अत्यन्त रोष व्याप्त है। उन्होंने ज्ञापन में माध्यम से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में समाप्त किए गए पदों को फिर से बहाल...